Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

महिलाओं से संबंधित अपराधों के शीघ्र निस्तारण हेतु बैठक

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया :     मिशन शक्ति के तहत महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों विशेषतः धारा 125 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के प्रभावी एवं शीघ्र निस्तारण हेतु एक आवश्यक बैठक प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय रजनी सिंह की अध्यक्षता में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया के विश्राम कक्ष में आहूत की गयी।

बैठक में अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्रद्धा तिवारी, सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा    प्राधिकरण बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन सुरेश कुमार पाठक, नूतन श्रीवास्तव परामर्शदाता एवं प्रमोद कुमार पाण्डेय परामर्शदाता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा किया गया।

बैठक में धारा 125 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु तामिला के प्रयोजन एवं रिकवरी कराये जाने हेतु मामलों के शीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया, जिससे की मामले का शीघ्र निस्तारण हो सके। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बलिया द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जनपद बलिया के समस्त थाना प्रभारी को इस आशय से अवगत कराये कि न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं का प्राथमिकता के आधार पर तामिला का निष्पादन सुनिश्चित कराये, जिससे मामलों का शीघ्र निस्तारण हो सके। साथ-ही शासन की मिशन शक्ति योजना भी फलीभूत हो सके।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking