अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

… डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से लखनऊ में मिली बलिया भाजपा की यह तिकड़ी!

-राजनीतिक चर्चा
-पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ल और पूर्व विधायक संजय यादव रहे साथ

शशिकांत ओझा


बलिया : बात दिल्ली की हो, लखनऊ की हो या बागी बलिया की। राजनीति का पारा इन दिनों सभी जगहों पर चढ़ा ही दिख रहा है। ऐसे परिवेश में बलिया भाजपा की एक तिकड़ी ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। बताया तो इसे शिष्टाचार मुलाकात ही है पर बलिया से लखनऊ तक की राजनीति में इस मुलाकात की चर्चा ठीक ठाक तेज है कि इस तिकड़ी ने डिप्टी सीएम के साथ कौन खिचड़ी पकाई है।

 


उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और विधानसभा फेफना के नेता उपेंद्र तिवारी, पूर्व मंत्री और बलिया नगर विधानसभा के नेता आनंद स्वरूप शुक्ल तथा सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव एक साथ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलने पहुंचे। तीनों नेताओं की डिप्टी सीएम से लंबी अवधि तक वार्ता हुई। इस मुलाकात का नामकरण तो शिष्टाचार मुलाकात किया गया पर इसकी चर्चा बहुत दूर तलक हो रही है। खासकर बलिया में यह चर्चा होने लगी है कि पता नहीं कौन सी खिचड़ी इस तिकड़ी ने डिप्टी सीएम के साथ बनाई है। इस मुलाकात को मिशन 2027 में बलिया के परिवेश को लेकर भी हो रही है।