Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रसड़ा क्रिकेट क्लब को 180 रनों से हरा बलिया ब्लू क्रिकेट क्लब बना विजेता

-प्रतियोगिता का फाइनल मैच

-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

शशिकांत ओझा

बलिया :  खेल निदेशालय उप्र के निर्देशानुसार पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब बलिया ब्लू क्लब ने रसड़ा क्रिकेट क्लब को हरा कर जीता।

फाइनल मैच सोमवार को वीर लोरिक स्टेडियम में खेला गया। बलिया ब्लू क्रिकेट क्लब के कप्तान शिवम सिंह ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में दीपक पाण्डेय 110 रन, मोहित 49 एवं पंकज यादव के 43 रन की बदौलत दो विकेट पर 280 रन बना कर रसड़ा की टीम को 281 का लक्ष्य दिया। रसड़ा के तरफ से अमन एवं स्वामीनाथ ने 1-1 विकेट लिये। जवाब में रसड़ा क्रिकेट क्लब की टीम 20 वें ओवर में 150 रन पर सिमट गयी।

रसड़ा के बल्लेबाज आरिफ ने सर्वाधिक 56 रन बनाये। बलिया ब्लू की तरफ से शिवम सिंह व अंकित वर्मा 3-3 एवं अमन एवं युवराज ने 2-2 विकेट लिये। इस तरह बलिया ब्लू क्रिकेट क्लब 130 रन से विजयी रही। मैन आफ द मैच  बलिया ब्लू के दीपक पाण्डेय को दिया गया। फाइनल मैच का शुभारम्भ एसएन वैभव पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर  द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज अंलकरण स्वागत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एस आनन्द पुलिस अधीक्षक एवं दुर्गा प्रसाद तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज लगा कर किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल, एवं ट्राफी तथा विजता एवं उप विजेता का डमी चेक पुरस्कार के रूप में प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रदेष व देष का नाम रौशन करने के लिए अपना आर्षीवाद प्रदान किया। मैच के एम्पायर धर्मेन्द्र पाण्डेय, अमर कुमार, अनन्य मिश्रा, रजत शर्मा, दीप राज शर्मा, स्कोरर, शेेखर कुमार एवं अनुप वर्मा रहे।  इस अवसर पर, सचितानन्द राय, मो0 ग्यासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, बॉबी सिंह, मो0 आरिफ आदि उपस्थित रहें। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा एवं आभार जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, बलिया द्वारा किया गया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking