Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बलिया को मिला राजकीय मेडिकल कालेज, चहुंओर जश्न का माहौल

-जिले को उपलब्धि 

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2022 में एक कार्यक्रम में की थी घोषणा

-प्रयागराज महाकुंभ कैबिनेट में स्वीकृति और शासन से मिले  27 करोड़

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जनपद बलिया के लोग जिले में जिस मेडिकल कालेज निर्माण का सपना लगभग तीन साल से कर रहे थे वह सौगात जनपद को मिल ही गई। जिले के राजकीय मेडिकल कालेज निर्माण के लिए 27 करोड़ वित्तीय स्वीकृति मिलते ही जिले में जश्न का माहौल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2022 में बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज की घोषणा की थी। तभी से इसके लिए प्रयास किया जा रहा था। मेडिकल कालेज के लिए प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुए कैबिनेट में ही स्वीकृति मिल गई थी, जिसके लिए बजट में 27 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल भी गई। जिले में इसे पीपीपी मॉडल पर बनाने की सहमति बनी पर जनप्रतिनिधियों खासकर परिवहन मंत्री के प्रयास से राजकीय मेडिकल कालेज ही जिले को मिला। मेडिकल कालेज में पठन-पाठन की व्यवस्था जिला जेल की भूमि पर होगी तो वहीं चिकित्सकीय कार्य जिला पुरुष व महिला अस्पताल में होगा। जिला जेल की भूमि पर ही दो एकड़ में जिले के महापुरुषों व अमर सेनानियों के लिए एक गैलरी बनेगी। जिले में मेडिकल कालेज बन जाने से यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा। इससे लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलने के साथ रोजगार आदि का भी अवसर प्रदान होगा। 

जनपद के महापुरुषों को समर्पित होगा यह मेडिकल कालेज : दयाशंकर सिंह

जिले में मेडिकल कालेज की सौगात मिलने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि लंबे संघर्ष के बाद यह खुशी का दिन आया है। इसके लिए प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साधुवाद के पात्र हैं।  परिवहन मंत्री ने कहा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुए कैबिनेट में ही स्वीकृति मिल गई थी, जिसके लिए बजट में 27 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। कहा कि बीच में इसे पीपीपी मॉडल पर बनाने की सहमति बनी, लेकिन मेरा प्रयास राजकीय मेडिकल कालेज का था, जो आज पूरा हो गया। कहा जिला जेल की भूमि पर ही 2 एकड़ में जिले के महापुरुषों व अमर सेनानियों के लिए एक गैलरी बनाई जाएगी। कहा, मेडिकल कालेज बन जाने से यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान होगा। इससे लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलने के साथ रोजगार आदि का भी अवसर प्रदान होगा। यह मेडिकल कालेज जिले के अमर सेनानियों व महापुरुषों को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि अभी आने वाले दिनों में जिले के लोगों को और भी सौगातें मिलेगी।

बलिया विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम : दानिश

राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी जी ने कहा की बलिया के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम है। योगी सरकार ने मेडिकल_कॉलेज के लिए बजट में 27 करोड़ की स्वीकृति दी। यह न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाएगा बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर खोलेगा। कहा मुख्यमंत्री को जनपद वासियो की तरफ से बहुत, बहुत धन्यवाद व आभार।

परिवहन मंत्री के आवास पर जमकर हुई आतिशबाजी, बंटी मिठाई उड़े गुलाल

जनपद में आजादी के बाद से ही बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज की सौगात मिलने की सूचना जैसे ही बजट में प्रसारित हुई, चहुंओर खुशी की लहर दौड़ गई। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अथक प्रयास से लंबे इंतजार के बाद मिली इस सौगात के बाद परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने बलिया स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की। गाजे-बाजे के साथ लोगों ने होली के पूर्व ही खूब अबीर-गुलाल लगाकर खुशियाँ साझा की। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के लिए इससे बड़ी सौगात और कोई नहीं हो सकती है। आज जनपद में मेडिकल कालेज के नहीं होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। किसी भी गंभीर बीमारी में लोगों को बाहर भागना पड़ता है। ऐसे में जिले में मेडिकल कालेज बन जाने से बलिया समेत आसपास के इलाके के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking