-आगाज बलिया महोत्सव का
-हाफ मैराथन में पंकज, 10 किमी में प्रिंस राज यादव व पांच किमी दौड़ में यशवीर अव्वल
शशिकांत ओझा
बलिया : बलिया महोत्सव के आगाज कार्यक्रम बाबू मैनेजर सिंह मैराथन (बलिया प्रथम मैराथन) के विजेता केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के रविदास बने। बैरिया में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उन्हें प्रभारी मंत्री दयालु मिश्र ने शिल्ड व डेढ़ लाख का पुरस्कार दिया। इसी क्रम में आयोजित हाफ मैराथन में पंकज, 10 किमी दौड़ में प्रिंस राज यादव व पांच किमी दौड़ में यशवीर अव्वल रहे।
बलिया महोत्सव के आगाज पर बलिया नहीं पूर्वांचल में द्वाबा के मालवीय कहे जाने वाले पूर्व विधायक मैनेजर सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित मैराथन में जम्मू कश्मीर के उधमपुर निवासी रविदास ने प्रथम स्थान हासिल किया। इनसे दो सेकेंड के अंतराल पर पहुंचे भदोही के कुलदीप सिंह द्वितीय व लखनऊ के रवि कुमार पाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। मैराथन में प्रथम स्थान पाए रविदास ने कुल दो घंटे 22 मिनट में 42.195 किमी की दौड़ को पूरा किया। यह पूर्व के भी कई मैराथन में जीत हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा हाफ मैराथन 21 किमी में वाराणसी के पंकज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें हिसार हरियाणा के रवि कुमार द्वितीय व गोरखपुर के रंजीत पटेल ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। दस किमी में प्रिंस राज यादव प्रथम व त्रिलोक कुमार तथा अमित कुमार ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही पांच किमी में फरीदाबाद के यशवीर प्रथम व सुल्तानपुर के पंकज यादव द्वितीय तथा हिसार हरियाणा के संदीप कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रविदास को प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने डेढ़ लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया। इसमें दूसरे स्थान पर आए कुलदीप सिंह को एक लाख व रवि कुमार पाल को 75 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। हाफ मैराथन में प्रथम विजेता को 75 हजार व द्वितीय को 50 हजार व तृतीय को 30 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। 10 किमी की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 25 हजार द्वितीय को 15 हजार व तृतीय को 10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। पांच किमी की दौड़ प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 10 हजार व द्वितीय को 7 हजार तथा तृतीय को 5 हजार की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा सभी श्रेणियों में 35वें स्थान तक आए प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार राशि दी गई।
मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर किए माल्यार्पण
बलिया: इस दौरान बैरिया तिराहे पर स्थित बाबू मैनेजर सिंह की प्रतिमा स्थल पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंत्रीद्वय दयाशंकर मिश्र “दयालु” व दयाशंकर सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखा बाबू मैनेजर सिंह मैराथन को किया रवाना
बलिया महोत्सव के आगाज कार्यक्रम बाबू मैनेजर सिंह मैराथन के तहत् 42.195 किमी (फुल मैराथन), 21 किमी(हाफ मैराथन), 10 किमी तथा 05 किमी की दौड़ प्रतियोगिता हुई। पुलिस लाइन के मैदान से मैराथन को जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी साथ रहे। उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया सन्त कुमार उर्फ मिठाई लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन व नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।