

-तीन दिनी बलिया महोत्सव पूर्ण
-पद्मश्री शोमा घोष, सांसद रविकिशन और सांसद निरहुआ ने लगाए खूब ठुमके

शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद बलिया स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य तीन दिवसीय बलिया महोत्सव का समापन शुक्रवार की रात में हुआ। तीन सांसदों की प्रस्तुति ने समारोह को भव्य बना दिया। पद्मश्री शोमा घोष, सांसद रविकिशन और सांसद निरहुआ ने खूब ठुमके लगाए।

समापन समारोह में जिले के प्रसिद्ध लोकगीत गायक गोपाल राय ने हिलोर मारे प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर किया। पद्मश्री शोमा घोष ने अटरिया पर देखादेखी गाकर समापन समारोह की महफिल लूट लिया। सांसद निरहुआ ने अपने पुराने गीतों के साथ बाबा के बुल्डोजर गाकर लोगों को झुमाया।

रही सही कसर सांसद रविकिशन ने यम्मा यम्मा गाकर पूरी कर दी। समापन समारोह में आयोजक परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने आए हुए कलाकारों और अतिथियों को सम्मानित भी किया। अतिथियों में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, टुनजी पाठक, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी मौजूद थे।

बलिया रत्न से सम्मानित हुए मैनपुरी डीएम व अन्य
बलिया जिले के रहने वाले और वर्तमान में मैनपुरी के डीएम अविनाश कृष्ण सिंह, पर्यटन विभाग के एसपीएन डीएन यादव व बलिया के निवासी अन्य अतिथियों को बलिया रत्न से सम्मानित किया गया।

