

नगर पालिका परिषद बलिया
-स्वेच्छा से नाम वापस लेकर भाजपा प्रत्याशी संत कुमार गुप्ता को दिए समर्थन
शशिकांत ओझा
बलिया : नगरपालिका परिषद चुनाव के लिए नाम वापसी की निर्धारित अंतिम तिथि गुरुवार को तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र को वापस लेकर भाजपा उम्मीदवार का समर्थन किया।


भारतीय जनता पार्टी से नगरपालिका परिषद बलिया के चेयरमैन पद के लिए कुल 32 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें पार्टी ने संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल को प्रत्याशी घोषित किया है। इस बीच भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े अधिवक्ता प्रदीप वर्मा व निवर्तमान चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी तथा इनकी पत्नी इनरव्हील क्लब चेयरमैन सरिता देवी ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था।

ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेताओं से वार्ता आदि के बाद तीनों प्रत्याशियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। सभी ने संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल को समर्थन भी किया। ऐसे में अब पार्टी में कोई भी बागी प्रत्याशी नहीं रह गया है।

