अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

30 अप्रैल को सांसद सनातन पांडेय के यहां आएंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव

शशिकांत ओझा

बलिया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया आयेंगे। वे सांसद सनातन पांडेय के भाई स्व सेवानंद पांडेय की पुत्री की शादी में वर वधु को आशीर्वाद देंगे।

 


अमौसी एयरपोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री का उड़नखटोला बलिया के नगरा थाना क्षेत्र स्थान नवीन आदर्श इंटर कालेज सलेमपुर के मैदान में बनें हैलीपेड पर उतरेगा। वहां से पूर्व मुख्यमत्री अखिलेश यादव सड़क मार्ग से पांडेयपुर स्थित सांसद बलिया सनातन पांडेय के घर आयोजित शादी समारोह में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन और वैवाहिक समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है।