Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

‘बलिया में घर बा त कौना बात के डर बा’…बोल गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

-बलिया में सीएम

-सतीशचंद्र कालेज में निकात्र चुनाव रैली को किया संबोधित

-भोजपुरी बोल युवाओं को साधते नजर आए सीएम योगी

शशिकांत ओझा

बलिया : महर्षि भृगु, शहीद मंगल पांडेय, सेनानी चित्तू पांडेय व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की धरा को नमन करते हुए सीएम योगी आदित्यानाथ ने बलिया में चुनावी जनसभा की शुरुआत की। ‘बलिया में घर बा त कौना बात के डर बा…’ बोलकर सीएम योगी निकाय चुनाव में स्थानीय लोगों को साधते नजर आए। 

सतीशचंद्र कालेज मैदान में आयोजित चुनावी निकाय चुनाव रैली में सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले जानबूझ कर बलिया के विकास को बाधित किया जा रहा था। अब बलिया ब्याज समेत अपनी कीमत वसूल रहा है। बिना किसी का नाम लिए सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा। कहा कि पहले युवाओं के हाथ में कट्टा दिया जाता था, अब युवाओं का टैलेंट देख उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। सीएम ने कहा  कि बलिया की माटी में बलिदानी क्षमता है। इसीलिए  देश में सबसे पहले आजाद हुआ था।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking