उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

तीन मई को बलिया में चुनावी सभा करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

-सीएम बलिया में

-सतीशचंद्र कालेज में एक घंटा समय देंगे मुख्यमंत्री 03: 05 मिनट पर उतरेगा हेलीकॉप्टर

-नगर पालिका बलिया से उम्मीदवार मिठाई लाल संग सभी उम्मीदवारों को करेंगे भारी

शशिकांत ओझा

बलिया : नगरपालिका परिषद चुनाव के मद्देनजर तीन मई को नगर के सतीश कालेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया में जिले की एक दर्जन सीटों (दो पालिका, 10 पंचायत) को मजबूत करने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सतीश चंद्र कालेज के मैदान में प्रस्तावित है। नगर के बीचो-बीच इस मैदान में कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने के लिए भाजपाई जुटे हैं।

अधिकारी अपनी प्रसाशनिक व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक़ मुख्यमंत्री एक घंटा बलिया में रहेंगे। 03:05 बजे उतरेगा तो 04:05 बजे उड़ जाएगा। सभा स्थल पर पर्याप्त भीड़ बुलाना भाजपा नेताओं के जिम्मे है जिसको लेकर सभी परेशान हैं।