

शशिकांत ओझा
बलिया : समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष, भारत सरकी के रक्षा मंत्री, यूपी सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्मृति में एक भव्य कवि सम्मेलन और मुशायरा बलिया जिला मुख्यालय पर आयोजित है। आयोजक प्रदेश सरकार के पूर्व राजस्व मंत्री अंबिका चौधरी हैं।
कवि सम्मेलन के आयोजक पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने बताया कि कवि सम्मेलन और मुशायरा नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती के मौके पर आयोजित है। आयोजन कलेक्ट्रेट के गंगा बहुदेश्शीय सभागार में शाम पांच बजे से होगा। बताया कि नेताजी अपने जीवनकाल में सदैव कवियों, कलाकारों का सम्मान करते थे। कवि सम्मेलन तो वर्ष में चार या पांच आयोजित करते थे। सैफई का कवि सम्मेलन तो देश में प्रसिद्ध है। बताया कि नेताजी की स्मृति में उनकी जयंती पर प्रत्येक वर्ष यह आयोजन होगा। पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी हैं। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि उदय प्रताप सिंह करेंगे। कहा आयोजन में समाज के सभी वर्गों के लोग सहभाग करेंगे।