अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती की पूर्व संध्या पर होगा भव्य कवि सम्मेलन

-नेताजी को श्रद्धांजलि
-जनपद मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में होगा आयोजन
-उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वरिष्ठ सपा नेता अंबिका चौधरी हैं आयोजक
-जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी करेंगे कवियों अतिथियों की आगवानी
-उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय होंगे आयोजन के मुख्य अतिथि

शशिकांत ओझा

बलिया : समाजवादी पार्टी के जनक, भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री, नेताजी के नाम से विख्यात पद्म विभूषण से सम्मानित मुलायम सिंह यादव की जयंती की पूर्व संध्या पर बलिया में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन 21 नवंबर को होना है। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री, वरिष्ठ सपा नेता अंबिका चौधरी कवि सम्मेलन के आयोजक हैं। आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में होगा। कवि सम्मेलन में देश के कई बड़े कवि सहभागिता कर रहे हैं।


नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती की पूर्व संध्या पर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय होंगे। कवि सम्मेलन में सहभागिता करने वाले कवियों में उदय प्रताप सिंह, वसीम बरेलवी, शकील आज़मी, डा. सरिता शर्मा, डा. प्रवीण शुक्ल, नीलम कश्यप, हेमंत पांडेय, अज्म शाकिरी, मुमताज नसीम, प्रमोद पंकज और डा. सुशांत शर्मा आदि शामिल हैं। अतिथियों और कवियों की आगवानी जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी करेंगे।