Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

भगवान से जुड़ने पर संसारिक मोह से मिल जाती मुक्ति

-रामकथा

-प्रेम भूषण जी महाराज के चल रहे रामकथा में बरस रहा अमृत रस

-कार्यक्रम में परिवहन मंत्री व सांसद नीरज शेखर संग पहुंचे डीएम भी

शशिकांत ओझा

बलिया : बाबा बालखंडी नाथ मंदिर प्रांगण में श्रीरामकथा कथा वाचक प्रेम भूषण जी महाराज कि कथा के सातवें दिन प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व जिलाधिकारी रविंद्र कुमार भी पहुंच कर श्रवण किए। इस दौरान परिवहन मंत्री की माता तेतरी देवी व धर्मेंद्र सिंह तथा उनकी पत्नी सारिका सिंह ने व्यास पीठ का पूजन किया। 

श्रीरामकथा के माध्यम से भारत और पूरी दुनिया के सनातन समाज में अलख जगाने के लिए सुप्रसिद्ध कथावाचक प्रेमभूषण महाराज ने कहा कि अगर आपका जीवन भक्ति भाव में रहता है तो यह निश्चित है कि आपका अगला जीवन भी भक्ति भाव में ही होगा। आपने सतकर्मों की पूंजी एकत्र की है तो फिर आपका अगला जन्म अच्छे कुल में और अच्छे माहौल में जरूर होगा। निरंतर भगवान से जुड़े रहेंगे तो सांसारिक गतिविधियां अपने आप कम हो जाएंगी।

नौ दिवसीय श्रीराम कथा में प्रेमभूषण महाराज ने व्यासपीठ से कहा कि सनातन सत्य को स्वीकार करते हुए हमें संसार के नियम कायदे कानून में चलते हुए भगवत भजन में भी निरंतर रहने की आवश्यकता है। हमें कुछ छोड़ने की आवश्यकता नहीं है। जब हम निरंतर भगवान से जुड़े रहेंगे तो धीरे-धीरे हमारी आवश्यकता और सांसारिक गतिविधियां अपने आप कम होती चली जाएंगी।

इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जयराम सिंह, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, संजय मिश्र, विजय प्रताप सिंह, सुनील तिवारी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking