
-कैबिनेट का निर्णय
-जिला कारागार की भूमिका चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को हुई स्थानांतरित
-मेडिकल कालेज में की दो एकड़ जमीन में बनेगा चित्तू पांडेय स्मृति स्थल
शशिकांत ओझा
बलिया : प्रदेश सरकार द्वारा बलिया में जो राजकीय मेडिकल कालेज बनना है वह शेर-ए-बलिया चित्तू पांडेय के नाम पर होगा। उक्त निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट बैठक में लिया गया। बलिया जिला कारागार की 14 एकड़ जमीन भी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क स्थानांतरित भी कर दी गई है। मेडिकल कालेज में ही चित्तू पांडेय का स्मृति स्थल भी निर्मित होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में निर्णय हुआ की बलिया मेडिकल कालेज चित्तू पांडेय कुछ नाम पर बनेगा। जिला कारागार की 14 एकड़ भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को स्थानांतरित कर दी गई है। मेडिकल कालेज का निर्माण 12.39 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। शेष लगभग दो एकड़ भूमि में चित्तू पांडेय स्मृति स्थल बनेगा। इस मेडिकल कालेज की स्थापना हो जाने के बाद छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस की पढ़ाई करने की सुविधा के साथ ही जिले के लोगों को अच्छी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।