
– पुलिस को सफलता
-रेवती पुलिस को कोलनाला के पास मिला गैंगस्टर
-दुबहड़ पुलिस ने अखार ढाले से किया गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दुबहड और रेवती पुलिस को एक-एक सफलता मिली। दोनों थानों की पुलिस ने अवैध शस्त्र और कारतूस के साथ एक-एक को गिरफ्तार किया।


थाना दुबहड के उनि शोभनाथ यादव मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना पर अभियुक्त मैनेजर यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासी अखार थाना दुबहड़ को ग्राम अखार ढाला के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना दुबहड पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द किया गया।

वाहन चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़ा कट्टा लिया गैंगस्टर
ऋतुराज तिवारी बिन्दु
रेवती (बलिया) : रेवती पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गैंगेस्टर में वांछित एक युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर कोलनाला के समीप वाहं चेकिंग की जा रही थी।
इसी बीच एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। संदेह होने पर उक्त युवक की तालाशी लेने पर उसके कमरे से एक अदद कट्टा एवं एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ किये जाने पर युवक ने अपना नाम मुकेश यादव पुत्र सुदामा यादव निवासी रामफल का डेरा, बड़हारा थाना भोजपुर, बिहार बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त गिरफ्तार युवक थाना हल्दी का वांछित अभियुक्तों है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को 2/3(1) गैंगेस्टर अधिनियम के तहत चालान न्यायालय कर दिया।