Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नरही पुलिस के हाथ लगी चार लाख की अवैध 65 पेटी अंग्रेजी शराब

-पुलिस को सफलता

-भरौली टुटुवारी मोड़ के पास मिली शराब लदी गाड़ी, चालक फरार

-लग्जरी वाहन में थी शराब, वाहन की तनिक भी चिंता नहीं किया तस्कर ने

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में  अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में नरही पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार लाख कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

थानाध्यक्ष पन्नेलाल मय हमराह को सूचना मिली थी कि लक्ष्मणपुर चट्टी की तरफ से आ रही एक वाहन में संदिग्ध वस्तु भरा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर तेज स्पीड से आ रही गाड़ी को करीब आने पर रोकने का इशारा किए कि वाहन चालक तेजी से गाड़ी मोड़कर ग्राम टुटवारी की तरफ भागने लगा। 

पुलिस ने उक्त संदिग्ध गाड़ी का पीछा करते हुए टुटवारी गांव में पंहुचे कि उक्त वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग गया। उक्त वाहन का भौतिक निरीक्षण किया गया तो उसके अन्दर भरी हुई अवैध शराब की पेटीयाँ रखी हुई थी। कुल 65 पेटी में एट पीएम अंग्रेजी शराब फ्रूटी कुल मात्रा 561.600 लीटर  मिली। बरामद शराब की कीमत चार लाख रुपये है। नरही पुलिस की इस सफलता में एसओजी टीम की भी सहभागिता रही।

पाक्सो एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद

उभांव पुलिस ने पाक्सो एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। अपहृता को सकुशल बरामद भी किया। उ0नि0 पंकज सिंह मय हमराह ने पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त मुसम्मी राहुल निषाद पुत्र रामसमुझ निषाद विवासी टंगुनिया थाना उभांव को रोडवेज से गिरफ्तार किया जो अपहृता को लेकर रोडवेज से कहीं जाने की फिराक में था। अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking