अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पुलिस आऱक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा दे वसूली करने वाला गिरफ्तार

-रसड़ा पुलिस को सफलता

-परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से लिया था कुल आठ लाख 99 हजार

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहीन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिए चलाए गए अभियान में रसड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर वसूली करने वाले क शख्स को गिरफ्तार किया।

रसड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस भर्ती परीक्षा में बच्चों से वसूली में एक व्यक्ति सक्रिय है जिसका नाम सलीम अन्सारी पुत्र नईमुद्दीन अन्सारी है। वह उत्तर पट्टी रसड़ा का निवासी है। वह अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झाँसा देकर वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहा है तथा निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है। सूचना पर रसड़ा पुलिस टीम द्वारा कोटवारी मोड़ से करीब 50 कदम आगे बलिया मार्ग पर अन्सारी इण्टर प्राइजेज दुकान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। नियमानुसार तलाशी में उसके पास से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के 16 अदद प्रवेश पत्र,12 अदद मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, 04 अदद स्वयं के फर्जी आधार कार्ड, एक अदद मोबाइल स्क्रीन टच आई. फोन 13 एप्पल तथा एक अदद लेखबद्ध डायरी बरामद हुई। अभियुक्त ने अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के नाम पर आठ लाख 99 हजार वसूलना स्वीकार किया। पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर जांच में जुट गई है।