अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे ने किया बलिया रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण

-भारतीय रेल
-आगामी त्योंहारों के मद्देनजर था यह निरीक्षण, यात्री सुविधाओं को लेकर दिया कई निर्देश
-अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्निर्माण की देखी प्रगति

शशिकांत ओझा

बलिया : अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल ने शनिवार को बलिया रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आगामी त्योंहारों के मद्देनजर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्निर्माण की प्रगति भी अपर महाप्रबंधक ने देखी।


अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने बलिया रेलवे स्टेशन पर त्यौहारों में होने वाली यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर स्टेशन प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन, टिकट वितरण प्रणाली, प्रवेश एवं निकास मार्ग तथा यात्री सुख सुविधाओं का जायजा लिया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, सामान्य यात्री हाल, अनारक्षित टिकट काउंटर, वॉटर बूथ, साफ़-सफाई, सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, स्टेशन भवन के सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया और त्योहारों में होने वाली यात्रियों की वृद्धि के ध्यान में रखते हुए सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार करने, गोल पार्क को छोटा करने, प्रवेश एवं निकास का मार्ग पृथक करने, प्लेटफार्म पर सीमांकन करने, टिकट काउंटर पर कतारबद्ध विक्रय कराने, गाड़ियों को निर्धारित प्लेटफार्मों पर लेने,अनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार सूचनाएं प्रसारित करने, एक स्थान पर भीड़ नहीं एकत्रित होने देने तथा भीड़ अवधि में स्टेशन को साफ सुथरा रखने हेतु अलग अलग शिफ्ट में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने बलिया रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यो की प्रगति देखी और कार्य योजना नक्शे का अवलोकन कर विकास कार्यों का संज्ञान लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय समेत वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।