उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी आग का भयावह तांडव, 25 परिवार की 40 झोपड़ियां जली

-भीषण अग्निकांड

-एक गाय, एक भैंस, एक पड़िया, एक बछिया और एक बकरी भी आग में जली

-विधायक केतकी सिंह, चेयरमैन सुनील सिंह, एसडीएम और सीओ मौके पर

लालबाबू पांडेय

बांसडीह (बलिया) : कोतवाली क्षेत्र के मिश्र केवटलिया ग्राम सभा बलुआ गांव में बुधवार की दोपहर घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से लगभग 25 परिवारों की 40 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई। घटना में तीन घर के गैस सिलेंडर के फटने से आग ने भीषण रूप ले लिया। अगलगी में एक गाय, एक भैंस, एक पड़िया व एक बछिया जलकर मर गईं। मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। 

मौके पर विधायक केतकी सिंह, बांसडीह चेयरमैन सुनील सिंह, एसडीएम, सीओ और कोतवाल आदि ने पहुंच कर मौके का मुआयना किया। गांव में दोपहर लगभग एक बजे के करीब भोला राजभर के झोपड़ी में सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लग गई। भोला राजभर के परिवार के लोग घर से बाहर भाग गये। अभी वहां के लोग कुछ समझ पाते कि घर का गैस सिलेंडर फट गया तथा आग ने विकराल रूप ले लिया।

पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी अपनी जान बचा कर भागने लगे। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम गांव वालों के साथ आग बुझाने में लगी रही लेकिन तब तक दर्जनों रिहायशी झोपड़ियां व उसमें रखे सारे घरेलू सामान जल कर राख हो गए।

आग में  दो दर्जन से अधिक परिवारों जिसमें भोला राजभर, देवेन्द्र राजभर, दिनेश राजभर, गोलू राजभर, दरोगा राजभर, सबहू राजभर, मदन राजभर, दीपनारायण राजभर, कन्हैया साहनी, रामकिसून साहनी, चन्द्रमा साहनी, राजनाराण साहनी, दहारी साहनी, हरि राजभर, सेठी साहनी, धूरान साहनी आदि लोगो की झोपड़ियां जल कर राख हो गई है। आग से एक दर्जन  पशु भी झुलस गए है।

घर के सारे सामान जिसमें कपड़ा, बिस्तर, अनाज, साईकिल, बर्तन आदि सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची विधायक केतकी सिंह ने अपनी ओर से तत्काल सभी पीड़ित परिवारों को तिरपाल वितरण कराने के साथ ही आज शाम का सामूहिक भोजन देने की ब्यवस्था की है। एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता, सीओ एसएन वैश्य, नायब तहसीलदार अंजू यादव व संजीव श्रीवास्तव, कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष बाँसडीह सुनील कुमार सिंह, संजय परिहार, संतोष सिंह, विनोद यादव, जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, रामजी यादव, परशुराम यादव आदि घटनास्थल पर लोगों की मदद में लगे रहे।