-जोरदार प्रदर्शन
-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा और अन्य हिन्दू संगठनों का रहा समर्थन
-प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
-उपेंद्र तिवारी, नारद राय, केतकी सिंह, संजय यादव सहित अन्य ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शशिकांत ओझा
बलिया : बंग्लादेश में हिन्दु अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बलिया में हिन्दु रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया गया। नगर के रामलीला मैदान से निकली जनाक्रोश रैली विभिन्न रास्ते से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। जहां प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को सौंपा।
प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व मंत्रियों, विधायक, पूर्व विधायकों सहित विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे। मंगलवार के दिन नगर के रामलीला मैदान में विभिन्न संगठनों के लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते रामलीला मैदान भर गया। जहां वक्ताओं ने कहा कि सर्वविदित है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे हिंसा, दमन एवं भीषण अत्याचार सम्पूर्ण हिन्दु हिन्दु समाज के लिए अत्यन्त पीड़ादायक तथा चिन्ता जनक है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा उनकी एजेंसी या केवल मूक दर्शक बनी हुई है। जिसके परिणाम स्वरुप हिंदुओं को लक्ष्य मानकर शारीरिक आर्थिक सामाजिक व धार्मिक शोषण तथा अत्याचार की घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है। शांतिपुर प्रदर्शन में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कान के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को वहां की सरकार द्वारा कारावास भेजना घोर अन्यायपूर्ण है। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बन्द करने तथा चिन्मय कृष्णदास को तत्काल कारावास से मुक्त कराने की मांग की। कार्यक्रम संयोजक राम कुमार तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध हिन्दु रक्षा संघर्ष समिति बलिया द्वारा जनाक्रोश रैली निकाला गया। हिंदु संगठनों के सारे लोग थे। कहा कि हमारी प्रमुख मांग है कि बांग्लादेश में जो हिन्दु तथा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। उसे तत्काल रोका जाय। भारत सरकार हस्तक्षेप करे और वहां जो घरों को जलाया जा रहा है, बहु-बेटियों के साथ जो बलात्कार किये जा रहे हैं। उनको घर से बेघर करने का जो षड्यंत्र चल रहा है वो तत्काल बन्द हो जाना चाहिए। हिन्दु समाज यह मांग करता है। अगर मांग नहीं मानी जाती है तो अगला कदम के सवाल पर वे कन्नी काट गये। ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में रामकुमार तिवारी के साथ आरएसएस के अरुणमणि, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्वमंत्री उपेंद्र तिवारी, नारद राय छट्ठू राम, विधायक केतकी सिंह, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान नपा