Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

शिक्षा क्षेत्र में बसरिकापुर को बंगलौर बनाना था पिताजी का सपना : उज्ज्वल

-शिदीस्वा संवर्धन गुरूकुल

-गांव में कम शुल्क लेकर बेहतर शिक्षा प्रदान करना ही है मंशा

-शिदीस्वा संवर्धन गुरूकुल में हाईटेक शिक्षण प्रबंध, वीडियो लैब भी

शशिकांत ओझा

बलिया : जिला मुख्यालय से बैरिया की ओर एनएच पर स्थित बसरिकापुर में स्थित शिदीस्वा संवर्धन गुरुकुल आज जिला मुख्यालय के बड़े विद्यालयों को चुनौती दे रहा है। कारण यहां की शैक्षणिक व्यवस्था बहुत ही उत्तम और हाईटेक है और शुल्क बहुत ही कम। बुधवार को विद्यालय के 20वें वार्षिकोत्सव और संस्थापक की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक से बलिया समाचार ने बात की। संचालक ने बताया कि विद्यालय चला हम पिताजी के उस सपने को पूरा कर रहे हैं जो उन्होंने देखा था। पिताजी का सपना शिक्षा क्षेत्र में बसरिकापुर को बंगलौर बनाना उनका सपना था।

हैदराबाद में बेहतर सेवा में शामिल उज्ज्वल सिंह ने कहा 20 वर्ष पहले गांव में विद्यालय की स्थापना किया था। कक्षा 8वीं तक विद्यालय संचालित है। हमारी मंशा है कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ रहे। बच्चों को हम कोटिंग की शिक्षा भी देते हैं। एक बेहतर वीडियो कांफ्रेंसिंग लैब भी स्थापित है जिससे हम बच्चों को देश दुनिया से सीधे जोड़ सकें। विद्यालय में हम शुल्क ग्रामीण परिवेश के मुताबिक अब भी लेते हैं।

कारण की समाज के कमजोर वर्ग के लोग भी इसे वहन कर बच्चे को पढ़ा सकें। उज्ज्वल सिंह ने कहा कि हम शिक्षा को प्रोफेशन नहीं मिशन मान आज भी मानते हैं। पिताजी विद्यार्थियों के दिलोदिमाग में रहे इसलिए उनकी प्रतिमा स्थापित कराया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking