अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

खगोल विज्ञान प्रयोगशाला (एस्ट्रोनॉमी लैब) सुविधा से लैस हुए जिले के 17 परिषदीय विद्यालय

-बेसिक शिक्षा विभाग की उपलब्धि
-जनपद के प्राइवेट स्कूलों के लिए बने आकर्षण का केंद्र, प्राइवेट स्कूल कर रहे शैक्षणिक भ्रमण

शशिकांत ओझा


बलिया : परिषदीय विद्यालयों के छात्रों में अंतरिक्ष एवं विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। जिले के 17 परिषदीय विद्यालयों में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला (एस्ट्रोनॉमी लैब) स्थापित हो गया है। परिषदीय विद्यालय की यह उपलब्धि प्राइवेट स्कूलों केलिए आकर्षक का केंद्र बना है। प्राइवेट स्कूलों के छात्र अपने शिक्षकों संग शैक्षणिक भ्रमण पर आ रहे हैं।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि खगोल प्रयोगशाला में विभिन्न तरह के वैज्ञानिक यंत्र स्थापित किए गए हैं, जिसकेमाध्यम से छात्र विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में हुई उपलब्धियों की जानकारी देखकर प्राप्त कर रहे है। मऊ के जयपुरिया स्कूल से आये छात्रों द्वारा बताया गया कि परिषदीय स्कूल में स्थापित खगोल प्रयोगशाला से उनकीअंतरिक्ष के क्षेत्र में व्याप्त कई जिज्ञासाओं का समाधान हुआ, क्योकि अभी तक हम जो चीज़ बुक में पढ़े थे उन्हें आज वास्तविक रूप में देखने का मौका मिला साथ ही साथ परिषद के विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए जो प्रयास किये जा रहे वह अत्यंत ही प्रशंसनीय है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इन प्रयोगशालाओं में बारी बारी से निकट के स्कूलों के बच्चों को इन प्रयोगशाला में विजिट कराया जाएगा,जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों का अंतरिक्ष एवं वैज्ञानिक गतिविधियों से अवगत कराया जा सके। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी के सहयोग से अन्य स्कूलों में इस तरह की सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किये जायेंगे।