-नरही थाना क्षेत्र का मामला
-उजियार में मकान बनाकर महिला ने दिया था किराए पर, लेने आई थी किराया
शशिकांत ओझा
बलिया : नरही थाना क्षेत्र के उजियार में स्थित नवनिर्मित मकान में अधेड़ महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। विदित हो की दिनांक 10 मार्च की देर शाम नरही पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की किसी महिला का शव बरामद हुआ है। सूचना पर तत्काल अमल करते हुए नरही पुलिस उजियार स्थित उक्त मकान पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
प्जानकारी के अनुसार खैरु निशा पत्नी निजिमुल हक महिला बिहार के बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरिमपुर गांव की निवासी है,जिसकी उम्र लगभग 56 वर्ष है। उसने अपना मकान नरही थाना क्षेत्र के उजियार में बनाकर किराए पर दिया था। विगत दिन किराया संबंधी कार्य को लेकर ही उजियार अपने मकान पर पहुंची थी जहां देर शाम उसका शव बरामद हुआ। घटना के संबंध में किरायेदारी के लेन देन का प्रकरण के साथ-साथ जमीनी विवाद भी नजर आ रहा है।
सूत्रों से पता चला कि उसके मकान में मारकर बक्से में शव को बंद कर दिया था उसके सर में चोट आने से उसकी मृत्यु हुई थी। पुलिस द्वारा फॉरेंसिक जांच एसओजी प्रभारी के साथ कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया की मृतका के पुत्र हैदर की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही जारी कर दी गई है। साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा होगा।