-समीक्षा बैठक
-निपुण भारत मिशन और आपरेशन कायाकल्प को लेकर व्यक्त की नाराजगी
शशिकांत ओझा
बलिया : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के लिए डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स/जिला शिक्षा परियोजना समिति/ जिला अनुश्रवण समिति की बैठक ली। उन्होंने विद्यालयों के निरीक्षण की समीक्षा करने के बाद निर्देश दिया कि शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चितकराई जाए।
निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा में निपुण विद्यालय के कार्य की प्रगति कम होने पर ज़िलाधिकारी ने नाराज़गी जताते हुए सुधार लाने के निर्देश दिये। डीबीटी में ब्लॉकवार पायी गई लंबित प्रकरणों को तत्काल खत्म करने को कहा।
एआरपी सही ढंग से करें अपना काम
ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान नगर क्षेत्र बलिया में प्रदर्शन अच्छा नहीं मिला। नवानगर, दुबहर और पंदह की स्थिति भी ठीक नहीं मिली। डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि एआरपी को सही से काम करने के लिए निर्देशित करें। कोई लापरवाही करता है तो उसकी रिपोर्ट दें। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पीएम पोषण योजना की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षक के आवेदन जो लंबित हैं उनको निस्तारित कर सीएम डैशबोर्ड पर अपलोड किया जाए।