शशिकांत ओझा
बलिया : महाराष्ट्र में आयोजित 23वीं नेशनल बालिका सब जूनियर चैंपियनशिप में सहभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम में जिले की चार बालिकाओं को स्थान मिला है। चयनित पूजा यादव (उप कप्तान), संजलि वर्मा, अंजली वर्मा व खुशी यादव श्री दयालु बाबा सत्य नयन इंटर कालेज छात्राएं हैं।
सभी खिलाड़ियों को जिला ओलंपिक संघ बलिया के अध्यक्ष इंजिनियर अरुण कुमार सिंह, सचिव धीरेन्द्र कुमार शुक्ल, जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज सिंह, जिला आत्या पात्या संघ के अध्यक्ष मु शमीम, सचिव असलम वारसी, वर्किंग सेकेट्री व कोच चंद्र कांत राय राजू, संयुक्त सचिव व मिनी फुटबाल संघ सचिव अजीत सिंह, जिला एमेच्योर खो खो संघ बलिया के सचिव बिरेश दुबे और स्कूल के प्रबंधक मोहन जी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य योगेंद्र पांडेय, उप प्रधानाचार्य अरविंद तिवारी जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया और सभी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिला बालिका कबड्डी टीम का हुआ चयन
जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया के तत्वाधान में 47वीं उत्तर प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी चैम्पियनशिप 2023-24 में गाजीपुर में प्रतिभागिता के लिए जनपदीय टीम का चयन रामप्रवेश सिंह इंटर कॉलेज बनरही के खेल मैदान पर संपन्न हुआ। चयन समिति में भारती सिंह ,राजू राय ,अजीत सिंह रहे। चयनित खिलाड़ियों में यीशु यादव, वंदना यादव सुप्रिया, पूजा यादव, सुमन यादव, पूनम राजभर, गोल्डी चौहान, वंदना कुमारी, अनीता यादव, रुचि मिश्रा, पूजा चौहान व प्रिया शामिल हैं। टीम मैनेजर सत्यप्रिया तिवारी टीम कोच कमलेश हैं। उक्त आशय की सूचना पंकज सिंह सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया ने दिया है।