बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बहुआरा में सोमवार को एक बहुत ही दु:खद घटना घटित हुई। भाई ने अपने छोटे भाई के पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भसूर भवह के नजदीक नहीं जाता और उसने कुल्हाड़ी से काटकर घायल किया लोग अचंभित हैं।


घटना के बाद आसपास के लोग महिला को उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने भसुर (हमलावर) को हिरासत में लेकर सहतवार थाने ले आई है। जानकारी के मुताबिक बहुआरा निवासी किरण तिवारी (40) पत्नी उमेश तिवारी अपने घर पर रहती हैं उनका पति बाहर कहीं नौकरी करता है। रविवार को दिन में वह अपने घर पर थी और अपनी सास से कुछ बात कर रही थी। इसी बीच उसका जेठ दिनेश तिवारी पुत्र अवध तिवारी अचानक घर आ गया और अपने भाई की पत्नी को बोलने लगा कि सास से मेरी कुछ शिकायत कर रही है और कुल्हाड़ी से वार करने लगा। जिससे उसके सिर और कंधे पर गंभीर चोटें आई है। इस बारे में सहतवार थानाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। अभी कहीं से कोई तहरीर नहीं मिला है। अगर तहरीर मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।