-निर्वाचन आयोग का निर्देश
-जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने दी जानकारी
शशिकांत ओझा
बलिया : जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्ट बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कहा कि जनपद के सभी 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि वह स्वेच्छा से पोस्ट बैलट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने हेतु निर्धारित फार्म- 12डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
उपरोक्त फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के पांच दिवसों के अंदर संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फॉर्म- 12डी प्राप्त किया जाएगा। उक्त फॉर्म 12डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर मेनू के अंतर्गत लिंक पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड करके और भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा किया जाएगा।