

-लोकसभा चुनाव 2024
-लोकसभा सांसद मस्त के साथ राज्यसभा सांसद, मंत्री और दो पूर्व मंत्री का है दावा
-पब्लिक में तेजी से तैर रहा एक और जिम्मेदार का नाम, क्या होगा भविष्य के गर्भ में

शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां प्रारंभ हो गयीं है। प्रशासन और राजनीतिक दल अपने कार्य में जुट गए हैं। बात बलिया लोकसभा की करें तो यहां वर्तमान सांसद सहित कुल पांच का दावा भाजपा से है। ऐसे में चर्चा बहुत तेज है कि भाजपा क्या इन्हीं पांच उम्मीदवारों (जैसे पांडव) में किसी को मैदान में उतारेगी या कोई और तलाशेगी।

72 बलिया लोकसभा क्षेत्र से अभी भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद हैं। पार्टी किसे उम्मीदवार बनाएगी यह तो पार्टी ही जानती है पर मजबूत मजबूत लोगों का दावा भी है।


जनता की चर्चा के मुताबिक सांसद मस्त के साथ राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी और पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल का भी दावा है। अब देखना है कि पर्टी इन्हीं संभावित उम्मीदवारों में से किसी को परोसेगी कि कुछ और तलाशेगी। नाम रखना अतिशयोक्ति होगी परंतु बलिया लोकसभा में एक और नाम पर विचार मंथन चल रहा है। जनमानस में भी चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि कि इस रहस्य से पर्दा तो पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषणा के बाद ही उठेगा।
