Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

…एक बड़ा संदेश दे रहा चांदपुर गेस्ट हाउस जीर्णोद्धार का उद्घाटन!

-पब्लिक में चर्चा
-कार्यकर्ताओं को पच नहीं रहा विधायक की अनुपस्थिति और परिवहन मंत्री की उपस्थिति

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

शशिकांत ओझा

बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में आए प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के सभी कार्यक्रमों में एक कार्यक्रम जिले भर में (खासकर बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में) चर्चा का विषय बन गया है। वह कार्यक्रम है बांसडीह के चांदपुर में गेस्ट हाउस जीर्णोद्धार का फीता काट कर उद्घाटन। कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह की अनुपस्थिति रही और प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह वहां मौजूद रहे। हालांकि केतकी सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर विश्राम सिंह ने कार्यक्रम में सहभागिता की‌।
 
बलिया में मेडिकल कालेज स्थापना घोषणा के बाद जिले में उसका श्रेय लेने के विषय में ठीक ठाक बवाल हुआ था। एक तरह की अघोषित जंग परिवहन मंत्री और विधायक के बीच दिखीही। भाजपा के इन दोनों नेताओं (दयाशंकर और केतकी) के बीच आपसी सौहार्द का अभाव है सभी जानते हैं। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर जिले में आए जलशक्ति मंत्री ने एक और चर्चा का विषय छोड़ गए। विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान ही बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के चांदपुर में गेस्ट हाउस का लोकार्पण भी कर दिया। दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री के साथ फीता काटना यहां के स्थानीय लोगों को शायद ठीक नहीं लगा। लोगों में तो यहां तक चर्चा रही कि मंत्री ने विधायक को कमजोर करने और दिखाने के लिए ऐसा किया। मामला असल में क्या था यह तो भगवान श्रीराम ही जानते हैं पर पब्लिक में चर्चा ठीक नहीं है।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking