शशिकांत ओझा
बलिया : बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस बुधवार को जनपद भर में बड़े ही श्रद्धा और अदब से मनाया गया। सभी ने डा. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दीप प्रज्वलित कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इसी क्रम में टीडी कालेज में भी विचार गोष्ठी अआ आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र नाथ मिश्र ने पुष्प अर्पित कर कहा कि बाबा साहब सभी के थे और हैं। उन्होंने ने सदा समाज में समानता की बात की।
प्रो. राम नरेश यादव ने कहा कि वे सदा ही समता मूलक समाज की बात करते रहे वे समाज के सभी के प्रगति बात करते थेI प्रोफ़ेसर बृजेश सिंह ने कहा कि बाबा साहब एक बहुत बड़े आर्थिक सुधारक थे जिनके कारण आज बैकिंग चल रहीं हैI प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अम्बेडकर जी सदा ही शिक्षा, ज्ञान और हर मानव के बराबरी की बात किए वे हमेशा पाखंड से दूर रह कर समाज सेवा की बात किए I डॉ. राम कुमार ने उनके पुस्तकों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हमेश मानवता वादी सोच रखाI प्रोफेसर संजय सरोज ने कहा कि हमें उनके संघर्षों को याद करके संघर्षशील होना पड़ेगा I
प्रो.निशा राघव, प्रो. दयाला नंद ने भी अपने विचार रखे। डॉ. सुबेदार प्रसाद ने कहा कि सरकार समय पर इन महापुरुषों को जेहन में लाने के प्रति सचेत है I डॉ.राम तीरथ, प्रकोष्ठ के संयोजक अपने संघर्षशील विचारों के साथ सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम में डॉ.अनिल कुमार सिंह, डॉ अतुल राय, डॉ रमेश राय, डॉ.अनमोल, डॉ अक्षय कुमार. डॉ.सुनील कुमार, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अखिलेश प्रसाद ने किया I
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर जी के पहले चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अंजली तोमर ने डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कहा डॉ भीमराव अंबेडकर हमेशा शिक्षा पर बल देने का काम किया और कहा की शिक्षा शेरनी का दूध है इसे जो पियेगा वह दहाड़ेगा। साथ ही यह भी कहा की हम सबको मिल करके बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर के देश को मजबूत बनाने का काम करना चाहिए। प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव ने भी बाबा साहब की स्मृतियों को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य स्टाफ संध्या पांडेय, नीलम कुमारी, अवधेश कुमार एवं अन्य लोगों उपस्थित रहे।