

-क्रिसमस डे
-प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को दिया बधाई और संदेश


शशिकांत ओझा
बलिया : आर के मिशन स्कूल बलिया में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस का माह एक पवित्र माह है जिसमें दैवीय प्रभु यीशु का जन्म मानव हित के लिए हुआ था। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानवता को समर्पित किया था। क्रिसमस के अवसर पर कक्षा पंचम के छात्र व छात्राओं ने कैरल सांग प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के छात्र छात्राओं ने जिंगल बेल की धुन पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया।



सेंटा क्लाज के रूप में कक्षा नर्सरी से पंचम तक के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति अत्यंत ही स्मरणीय रहा। सेंटा क्लॉज के रूप में अंशुमान मिश्रा( कक्षा पंचम अ) ने सभी छात्र छात्राओं को टॉफी व चॉकलेट वितरित किया। प्रधानाचार्य लाला रत्नेश्वर ने सभी छात्र छात्राओं को क्रिसमस के पर्व की शुभकामना दी व कहा कि ईसा मसीह का जीवन प्रेम व करुणा का संदेश प्रदान करता है। विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि ईसा मसीह का संपूर्ण जीवन मानव हितार्थ था ऐसे महापुरुष का जीवन हमें नेक काम कर समाज में अपना स्थान बनाने को प्रेरित करता है क्रिसमस के कार्यक्रम में शिक्षिका रीता त्रिपाठी. रीता देवी अंजनी प्रजापति मनीषा सिंह श्वेता वर्मा व शिक्षक शिवांश मिश्रा का सक्रिय योगदान रहा।

