-मिशन 2024
-विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी और संयोजकों की सूची हुई जारी
-वरिष्ठ नेता अंजनी राय को मिली नगर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी
शशिकांत ओझा
बलिया : भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर कर रही है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव में विधानसभा स्तर पर प्रभारी और संयोजकों की लिस्ट जारी कर दी है। वरिष्ठ नेताओं को चुनाव संभालने के जिम्मेदारी दी गई है। बलिया जनपद के बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता अंजनी राय को सोपी गई है।
भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में सत्तासीन होने के बाद भी चुनाव को हमेशा और मनोयोग से लड़ती है। पार्टी के सिद्धांतों पर चलते हुए पूर्व विधायक संजय यादव को जब भाजपा बलिया की कमान मिली तभी से वह पूरे मनोयोग से मिशन 2024 में जीतने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम को बेहतरी से इस्तेमाल करने और पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे हैं। पार्टी को बेहतर करने का कार्य प्रतिदिन जिलाध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी और संयोजकों की तैनाती करना भी एक बड़ा कार्य था। सूची जारी होने के बाद तैनात पदाधिकारी का नाम देख सभी जिलाध्यक्ष की समझ के प्रशंसा कर रहे हैं। पार्टी ने 357-बेल्थरा में माधव गुप्ता inको प्रभारी व दिनेश्वर सिंह को संयोजक, 358-रसड़ा में बृजभान चौहान को प्रभारी व प्रेमचंद सिंह को संयोजक, 359-सिकंदरपुर में उपेंद्र पांडेय को प्रभारी व अरविंद राय को संयोजक, 360-फेफना में रामजी सिंह को प्रभारी व उपेंद्र पांडेय को संयोजक, 361-बलिया नगर में वरिष्ठ नेता अंजनी राय को प्रभारी व संजय मिश्र को संयोजक, 362-बांसडीह में नकुल चौबे को प्रभारी व राजेश सिंह को संयोजक तथा 363-बैरिया में अनूप चौबे को प्रभारी व विजय बहादुर सिंह को संयोजक बनाया गया है।
ढेरों शुभकामनाएं 💐