Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

तीन राज्यों में जीत पर भाजपाजनों ने परिवहन मंत्री के कैंप कार्यालय पर मनाया जश्न

-खुशी राजनीतिक जीत की

-सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष के साथ किया जमकर आतिशबाजी, खिलाया एक दूसरे को मिठाई

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मध्यप्रदेश, राजस्थान व छतीसगढ़ में मिली प्रचंड जीत का जश्न प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नारायणी टाकिज स्थित कार्यालय पर मनाया गया। 

प्रचंड बहुमत मिलने की खुशी में कार्यकार्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई व जमकर आतिशबाजी की। पार्टी के जिला मंत्री अरूण सिंह बन्टू ने कहा की भाजपा एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिये कृत संकल्पित है।

भाजपा एक मात्र देश की ऐसी राजनैतिक पार्टी है जिसके लिए दल से बड़ा राष्ट्र है। पूरे विश्व में नरेन्द्र मोदी ने भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का काम किया है। छतीसगढ , मध्यप्रदश एवं राजस्थान का परिणाम 2024 लोकसभा चुनाव के पहले नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत इस बात को प्रमाणित करती है कि देश की जनता 2024 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।

कार्यालय प्रभारी हर्ष नारायण सिंह ने कहा कि तीनों राज्यों में मिली जीत से कार्यकर्ताओं में गजब का जोश भर गया है। इस दौरान नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, जिला मंत्री श्वेता राय, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुन्ना सिंह, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, राजेश गुप्ता, घनश्याम दास जौहरी, पीयूष चौबे, अनिल सिंह, अमरीश पांडेय, समीप ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking