-बोले सपा के जिला उपाध्यक्ष
-दुकानदारों के हित को सोच नगरपालिका ने नहीं किया तो सपा करेगी विरोध
शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पालिका परिषद ने अपनी दुकानों का किराया मनमाने ढंग से बढ़ाया है। जिस दुकान का किराया 476 रुपया था उसको 9975 रुपया कर दिया गया जबकी 2018 में 50 प्रतिशत किराया बढ़ाया गया था। ईक्त बातें सपा के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता अनिल राय ने कही।
अनिल राय ने कहा नगर पालिका चाहती तो 50 फीसदी किराया बढ़ा सकती थी लेकिन ऐसा न करके अप्रैल 2023 से किराया न लेकर जनवरी 2024 तक एक लाख से ऊपर एक एक दुकानदारो को बकाया का नोटिस भेजी है जो बहुत ही निन्दनीय है। कहा नगर पालिका परिषद अपने दिए हुए आदेश पर दुकानदारों के हित मे पुनः विचार करे नही तो समाजवादी पार्टी दुकादारों के हित में रोड पर उतर कर विरोध करने के लिए बाध्य होगी।