Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

अलविदा की नमाज और ईद पर्व को लेकर एलर्टमोड में है पुलिस

-बोले अपर पुलिस अधीक्षक

-कहा बाहूल्य क्षेत्र में तैनात की गई हैं अतिरिक्त पुलिस फोर्स

-अफवाह और सोशल मीडिया पर है पुलिस की पैनी नजर

शशिकांत ओझा

बलिया : रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार को अता होने वाली अलविदा की नमाज और ईद पर्व को लेकर जिले की पुलिस एक्शनमोड में है। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। अफवाह और सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। उक्त बातों अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा शंकर तिवारी ने “समाज जागरण” से कही।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधी अतीक अहमद की हत्या के बाद खुराफाती तत्व समाज के माहौल को खराब न करें इस पर पुलिस का फोकस है। जिले के सभी मस्जिदों जहां अलविदा की नमाज़ अता होती है पहले से ही पुलिस तैनात की ग ई है। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है वहां अतिरिक्त पुलिस भी दी गई है। पर्व को सौहार्द पूर्वक लोग मनाए इसमें कोई मनाही नहीं है परंतु पर्व की आड़ में सामाजिक माहौल बिगाड़ने के प्रयास को बलपूर्वक दबाया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस की गश्त भी जारी है।

बलिया सहित रसड़ा, बेल्थरारोड, रेवती, रतसड़, नगरा सभशहित चिन्हित अन्य स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। कहा सोशल मीडिया और अफवाहों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। किसी ने कुछ भी गलत करने का प्रयास किया तो उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा। बताया हालांकि जिले का माहौल शांति प्रिय है पुलिस ने जनपद में कुछ लोगों को चिन्हित कर उनपर निगरानी प्रारंभ भी कर दी है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking