-स्वास्थ्य विभाग की पहल
-बोले मुख्य चिकित्साधिकारी, 11 से 16 सितंबर तक चला दूसरा अभियान
-लक्ष्य के सापेक्ष 99.7 प्रतिशत बच्चों और 106.7 प्रतिशत गर्भवती का हुआ टीकाकरण
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक चलाया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 99.7 प्रतिशत बच्चों और 106.7 प्रतिशत गर्भवती का टीकाकरण किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयन्त कुमार ने दी।
सीएमओ ने बताया कि जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों एवं गर्भवती को शत- प्रतिशत प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से टीकाकरण का विशेष अभियान मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है। बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, डायरिया, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। सरकार नवजात शिशुओं और बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उद्देश्य है कि सभी बच्चों एवं गर्भवती का टीकाकरण सुनिश्चित हो। अभियान के तहत दूसरे चरण में (11 से 16 सितंबर) शून्य से पांच साल तक के 16070 बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य के सापेक्ष 16023 बच्चों (99.7 प्रतिशत) को प्रतिरक्षित किया गया वहीं 2487 लक्ष्य के सापेक्ष 2590 (106.7 प्रतिशत) गर्भवती को प्रतिरक्षित किया गया। अभियान के तहत जनपद भर में 2347 सत्र लगाए गए। यह भी बताया कि अभियान का तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक जनपद के समस्त ब्लॉक में चलाया जाएगा।