Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

छोटे-छोटे योगदान से देश को बना सकते सशक्त : दयाशंकर

-बोले परिवहन मंत्री

-भारत को गौरवशाली बनाने के लिए सभी जन को आना होगा आगे

-देश की तरक्की से ही विश्व में भारत का लहरा सकता है परचम

शशिकांत ओझा

बलिया :  प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि देश को समृद्धि के रास्ते पर ले जाने के लिए सभी को समर्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। देश की करीब 130 करोड़ की आबादी यदि किसी भी कार्य के लिए एक कदम बढ़ाती है तो अपना भारत 130 करोड़ कदम आगे बढ़ेगा। कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो इसमें सबका दायित्व है कि उसमें सभी अपना सहयोग दें। यह आजादी हमें हमारे वीर शहीदों ने दी है तो हमारा भी नैतिक कर्तव्य है कि देशहित में कुछ अच्छा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। 

हम जंगे आजादी में सहयोग नहीं कर सके थे, लेकिन वीर सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए छोटे-छोटे काम जरूर कर सकते हैं। आज हम संकल्प लेकर छोटे प्रयास भी करेंगे तो आने वाले 25 वर्षों में गौरवशाली भारत का निर्माण करेंगे। मंत्री दयाशंकर सिंह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर आयोजित नगर व दुबहड़ मंडल की आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वीर सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रखी जा चुकी है। जिसका उदाहरण कोरोना काल है।

कोरोना काल में न जाने कितने लोगों की नौकरी छूट गई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसी को भूखा पेट सोने नहीं दिया। महीने में दो बार मुफ्त राशन देने के साथ-साथ मुफ्त का इलाज भी सभी को एक समान उपलब्ध कराया। यही नहीं दो-दो स्वदेशी वैक्सीन का अल्पकाल में निर्माण कराकर सभी को सुरक्षा कवच प्रदान किया। जबकि विश्व के दूसरे देशों में कोरोना का हाहाकार अब भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के अंतिम व्यक्ति को ना सिर्फ लाभान्वित करने का कार्य किया है।

बल्कि प्रधानमंत्री रहते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति सफाईकर्मी के पांव पखारने तक का काम किया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, वशिष्ठ पांडेय, सुरजीत सिंह परमार,अंजनी राय, जयराम सिंह, मानवेंद्र विक्रम, खड़क तिवारी, पूर्व प्रमुख गुड्ड राय, भैया अमित सिंह, दीनबंधु मौर्या, अखिलेश गौड़, अर्जुन सिंह,अंकुर उपाध्याय, अभिषेक सिंह सूरज, नारद सिंह, संजीत वर्मा, विनोद पांडे, आलोक सिंह,आदर्श प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

जनपद में विकास का एक भी कार्य नहीं रहेगा अधूरा

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल में विकास का एक भी कार्य अधूरा नहीं छोड़ेंगे। जिले में आगे विकास संबंधित कोई कार्य ऐसा नहीं बचेगा जिसको लेकर कोई टिका-टिप्पणी करेगा। अभी एक वर्ष में जिले में विकास की नींव पड़ी है और अब आगे उसका परिणाम दिखाई देगा। जीआईसी कैंपस में मेडिकल कालेज की नींव जल्द रखी जाएगी। भृगु मंदिर का जीर्णोद्धार, कटहल नाले का सुंदरीकरण व रामपुर महावल से लेकर बहादुरपुर तक कटहल नाला पूरी तरह से पक्का बनेगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking