Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बलिया के मतदान औसत को 53 प्रतिशत से बढ़ा 73 प्रतिशत करना लक्ष्य

-बोले स्वीप के नोडल अधिकारी

-कहा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को होंगे विविध जागरूकता कार्यक्रम

-स्वीप के नोडल जिविनि रमेश सिंह ने दी जानकारी विस्तृत जानकारी

शशिकांत ओझा

बलिया : जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को दी गयी है। जिविनि रमेश सिंह ने जिले के मतदान औसत 53% को इस लोकसभा चुनाव में कम.से कम 73% करने का लक्ष्य रखा है।

अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के नोडल रमेश सिंह ने बताया कि हम सबका प्रयास है कि इस बार जिले का मतदान प्रतिशत स्टेट एवरेज से अधिक हो। जिले के सभी 138 महाविद्यालयों में एनएसएस के छात्र-छात्राएं भी इस बात के लिए प्रेरित करेंगे कि अधिक से अधिक मतदाता बूथ तक जाएं। जिन बूथों पर पहले मतदान प्रतिशत कम रहा है, ऐसे क्षेत्र पर हमाारी विशेष नजर होगी। हमारी कोशिश होगी कि जिले से बाहर अन्य प्रान्तों में रहने वाले लोगों को भी मोबाइल पर मैसेज कर अपने बूथ पर पहुँचें और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएँ। 

नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रैली का होगा आयोजन

स्वीप के नोडल अफसर रमेश सिंह ने बताया कि 30 मार्च से नुक्कड़ नाटक कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। 30 मार्च को टीडी कालेज चौराहा, 06 अप्रैल को गुलाब देवी बालिका डिग्री कालेज तथा 12 अप्रैल को कदम चौराहा पर संकल्प संस्था की ओर से नुक्कड़ नाटक किया जाएगा। इसके अलावा 02 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर, 09 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तर पर, 16 अप्रैल को न्याय पंचायत स्तर पर, 23 अप्रैल को ब्लॉक स्तर पर, 30 अप्रैल को तहसील स्तर पर तथा 07 मई को जिला स्तर पर जागरूकता रैली आयोजित होगी। बताया कि मतदाता साक्षरता क्लब, जागरूकता फोरम व शपथ कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता, पतंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबन्ध/क्विज प्रतियोगिता, भाषा एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking