-बोले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
-कहा जनता का साथ, जोशखरोश देख लग रहा अब लहराएंगे संसद में पार्टी का परचम
जुनेद अहमद
रतसर (बलिया) : पूरे उत्तर-प्रदेश में जिस जोशखरोश के साथ जनता हमारा साथ दे रही है। इससे हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि 2024 में हम संसद भवन में भी अपनी पार्टी का परचम लहरायेंगेI उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय इण्टर कालेज के प्रांगण में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री, विधायक ओम प्रकाश राजभर ने कही।
बताया कि 26 सितंबर से शुरू हुए सावधान रथयात्रा का समापन बिहार के गांधी मैदान में होगा। बिहार की राजनीति में 2004 से हमारी पार्टी स्थापित है। अब समय की मांग है कि बिहार के साथ- साथ बाकी प्रदेशों में भी पार्टी के जनाधार को बढ़ाया जाए। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब बड़े-बडे उद्योगपतियों के कर्जे माफ हो सकते है तो गरीबों के बिजली बिल क्यों नहीं माफ हो सकती। हम सरकार से मांग करते हैं कि गरीबों को भी फ्री बिजली दिया जाए। गरीबों का इलाज फ्री में किया जाए। पूरे प्रदेश में जातिवार जन गणना कराई जाए। हमारी प्रदेश सरकार से यह भी मांग है कि पूरे प्रदेश में शराबबंदी कराई जाए, ताकि गरीबों के घर और परिवार बर्बाद न हों। राजभर को एसटी में शामिल करने को मुख्यमंत्री से मिला हूं। उन्होंने जल्द ही राजभर बिरादरी को एसटी में शामिल करने का आश्वासन दिया है। किसी भूमिहीन का मकान न गिराए जाने का आदेश भी जिलाधिकारियों को दिया गया है। बेरोजगारी पर भी उन्होंने सरकार को घेरा। कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो पुलिस के जवानों को गैर जनपद पोस्टिंग बंद कराकर अपने गृह जनपद में तैनाती कराई जाएगी। साथ ही तीन हजार रुपए मोटर साइकिल भत्ता भी दिया जाएगा। वहां उपस्थित भीड़ को देखकर गद गद होते हुए कहा कि आप ने हमें गरीबों, पिछड़ों, दलितों के हक के लिए चुनकर भेजा है I आप लोगों के हक के लिए मैं और मेरे विधायक सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ते रहेगें। जब तक आप लोगों का हक नहीं मिल जाता। इसके पूर्व मंच पर पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को सुभासपा नेता विनीत कुमार सिंह एवं सपा छोड़ सुभासपा में शामिल शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सभा की अध्यक्षता सुभासपा के जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर एवं संचालन रजनीश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विधायक हंसु राम, बेदी राम, अजय राजभर, पवन सिंह, मुन्ना यादव, मुकेश वर्मा, आत्मा पासवान, कृष्ण मोहन सिंह, प्रमोद गोंड, कुंजन राजभर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।