Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बहुत जल्द होगा जिले के मेडिकल कालेज का भूमिपूजन : दयाशंकर

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बोले परिवहन मंत्री

-महाशिवरात्रि पर शिवमय दिखे परिवहन मंत्री, विभिन्न शिवालयों में टेका मत्था

शशिकांत ओझा

बलिया : महाशिवरात्रि पर्व पर देर शाम नगर में पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बाबा बालेश्वर नाथ सहित कई शिवालयों में मत्था टेका। यहां से शिव बारात में शामिल होकर मंत्री पूरी तरह शिवमय हो गए। भक्ति में सराबोर होकर मंत्री सभी समितियों की बारात में शामिल हुए और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया को मेडिकल कालेज की जो सौगात दी है उसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। कहा मेडिकल कालेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री से कराने का प्रयास होगा। मेडिकल कालेज का कार्य जल्द शुरू हो और लोगों को इसका लाभ मिलने लगे यही प्राथमिकता रहेगी। कालेज के बनने से बलिया समेत आसपास के जिले के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी। अभी 27 करोड़ रुपए टोकन राशि के तौर पर मिला है पर आगे जितनी रकम की जरूरत होगी वो सरकार देगी। कहा कि बलिया के विकास में आगे और भी कई कार्य दिखेंगे। इस दौरान मंत्री ने नगर के कैलाश मंदिर, तिखमपुर व हल्दी शिव मंदिर तथा पुरास स्थित पुरेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक व पूजन किया। विजय सिनेमा रोड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बीच मंत्री इस्कॉन मंदिर, पटरी दुकानदार समिति, लक्ष्मी मार्केट व काली मंदिर आदि स्थानों पर आयोजित भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किए। इस दौरान हर्ष सिंह, संतोष सिंह, अमरीश पांडेय, अनिल पांडेय, शिवजी चंदेल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking