Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

बेटी कला शिक्षक की, जिला टाप किया विज्ञान वर्ग में

-आईसीएसई बोर्ड परीक्षा

-राजकीय इंटर कालेज के कला अध्यापक बा. इफ्तेखार खान की बेटी है नाहिद परवीन

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया: आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के 12वीं का परिणाम घोषित तो रविवार को ही हुआ पर बलिया जिले में एक कमाल और इतिहास स्थापित हो गया। इंटर कालेज के अध्यापक की बेटी ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया वह तो कीर्तिमान जैसा हुआ। कमाल यह हुआ कि अध्यापक कला विषय के हैं और बेटी ने विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंक लाते हुए जिला टाप किया है। 

सनद रहे कि राजकीय इंटृ कालेज बलिया में कला अध्यापक डा. इफ्तेखार खान की छोटी बेटी नाहिद परवीन जिले के हखलीक्रास स्कूल की छात्रा थी। आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा उसने विज्ञान वर्ग से दिया। परिणाम आया तो सभी प्रसन्नचित हुए कि बेटी अध्यापक की है और पढ़ाई में अपना दम दिखाते हुए जिला टापर बनी। उसके उसका बहुत अधिक सम्मान हुआ। उसकी मां ने उसे मिठाई खिलाई। नाहिद परवीन को 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking