Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

ददरी मेले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी

-आध्यात्मिक आयोजन

-प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया उद्घाटन

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद के सुप्रसिद्ध ददरी मेले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा लोगों के ज्ञानार्जन हेतु आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। शाखा बलिया द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने किया।

उद्घाटन के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बलिया की प्रभारी राज योगिनी बीके उमा दीदी ने पूर्व मंत्री को आध्यात्मिक ज्ञान समझाते हुए आत्मा का परिचय कराया और राजयोग के माध्यम से परमपिता परमात्मा से आत्मा के मिलन की विधि को बताया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बलिया के द्वारा प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य समझते हुए  शाखा बलिया कि उप प्रभारी  राज योगिनी बीके सुमन दीदी द्वारा आत्मज्ञान का परिचय देते हुए मनुष्य के 84 जन्म तथा संगम युग में परमात्मा शिव के द्वारा राजयोग के माध्यम से पूरे भारत में सुख, शांति, समृद्धि हो और भारत का हर व्यक्ति व्यसन  मुक्त हो की कामना की गई।

इस दौरान पूर्व मंत्री को ब्रह्माकुमारी शाखा बलिया की प्रभारी राज योगिनी बीके उमा दीदी के द्वारा ईश्वरीय सौगात भेंट किया गया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी शाखा बैरिया की प्रभारी राज योगिनी बीके पुष्पा दीदी, उप प्रभारी राजयोगिनी बीके समता दीदी, राज योगी बीके अजय भाई, शाखा सिकंदरपुर से राजयोगिनी बीके कुसुम बहन, शाखा रसड़ा से राजयोगिनी बीके जागृति बहन, बीके सुरेश, बीके कमलाकर, बीके सुरेंद्र, बीके दीनानाथ, बीके कपिलदेव, बीके सोनू, बीके तारकेश्वर, वीके रणबीर भाई उपस्थित रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking