


-धार्मिक आयोजन
त्रिकालदर्शी श्री श्री 1008 सुदिष्ट बाबा की समाधि के पास हुआ आयोजन
-ग्राम प्रधान वंदना गुप्ता ने किया चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन


शशिकांत ओझा
बलिया : त्रिकालदर्शी श्री श्री 1008 श्री सुदिष्ट बाबा के के समाधि स्थल के पास प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया की तरह से विश्व नवनिर्माण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन ग्राम पंचायत कोटवा की प्रधान व मेला प्रभारी वंदना गुप्ता ने किया।



आयोजन बैरिया शाखा प्रमुख प्रभारी राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी व राजयोगिनी बीके समता दीदी के सौजन्य से आयोजित चित्र प्रदर्शनी में आध्यात्मिक समाज नवनिर्माण की संरचना तैयार करने की नींव रखी गई। इस दौरान बैरिया शाखा प्रभारी राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी ने कहा परमपिता परमात्मा शिव का अवतरण हो चुका है ।



और इस विश्व नवनिर्माण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से मेला में आए सभी दर्शनार्थी व आसपास क्षेत्र के सभी भाई बहनों को फ्री में राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से हर घरों में सुख शांति समृद्धि हो।



इस मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बलिया की प्रमुख प्रभारी राज योगिनी बीके उमा दीदी, सहायक राज योगिनी बीके सुमन दीदी , कदम चौराहा की संचालिका राज योगिनी बीके सुमन दीदी , शाखा चितबड़ा गांव की प्रभारी राज योगिनी बीके रेणु दीदी , राजयोगी अजय भाई जी, बीके आत्मा भाई, सोनू भाई, मनोज , राजेश सहित दर्जनों ब्रह्माकुमारी संस्थान के भाई-बहनों के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।