Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

एक्शनमोड में बीएसए : बगैर मान्यता के स्कूलों पर कसेगा शिकंजा

-एक लाख रूपये तक का लगेगा जुर्माना

-सभी बीईओ को दिया कार्रवाई का निर्देश

शशिकांत ओझा

बलिया : जिले में बगैर मान्यता या मापदंडों के विपरित चल रहे स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। ऐसे स्कूलों पर एक लाख तक जुर्माना लग सकता है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सभी बीईओ को पत्र लिखकर बताया कि छ्ह से 14 साल के बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल चलाये जा रहे हैं। इसके अलावा सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, मान्यता प्राप्त प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम में स्पष्ट है कि बिना मान्यता के कोई स्कूल संचालित नहीं किया जा सकता। बीईओ को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई स्कूल बगैर मान्यता नहीं चल रहा है।

साथ ही मान्यता की शर्तों के उल्लंघन पर मान्यता वापस ले ली जाए। अवगत कराया है कि बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों पर एक लाख तक जुर्माना लगाया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति बिना मान्यता के स्कूल संचालित करता है तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई का भी प्राविधान है। सभी बीईओ को बीएसए ने संबंधित प्राविधानों के अनुसार बगैर मान्यता के या मान्यता के विपरित चल रहे स्कूलों पर र्कारवाई करके तत्काल सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।

बीएसए ने बीईओ से मांगी गई सूचनाएं

-बन्द कराये गये विद्यालय का नाम

-बंद कराये गये विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की संख्या

-बंद कराये गये विद्यालय के छात्रों को निकट के किसी विद्यालय में प्रवेश कराया गया उसका नाम

-अमान्य विद्यालय से सम्बन्धित कितने विद्यालयों पर जुर्माना लगाया गया उनके नाम सहित सूची

Advertisement

7489697916 for Ad Booking