
-शिक्षा विभाग में व्यापक स्थानांतरण
-बलिया में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बने डायट जौनपुर प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह

शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण का निर्देश जारी किया है। सरकार द्वारा जारी निर्देश के क्रम में 55 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। बलिया बीएसए का भी ट्रांसफर हुआ है।

स्थानांतरित अधिकारियों की सूची में बलिया के बीएसए मणिराम सिंह भी हैं जिन्हें सरकार ने पैदल करते हुए आजमगढ़ डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात किया है। वहीं जौनपुर डाइट में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया बनाया गया है। सरकार द्वारा जारी 55 अधिकारियों की जारी सूची में बीएसए बलिया मनीराम सिंह को डायट आजमगढ़ के वरिष्ठ प्रवक्ता के पथ पर भेजा गया है। जौनपुर डायट पर तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह को शासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के पद पर तैनाती दी है।

…डा. राकेश सिंह बने बीएसए अलीगढ़
शासन द्वारा जारी स्थानांतरण की सूची ने बलियावासियों को एक और खुशी दी है। सूची में राकेश सिंह को बीएसए अलीगढ़ बनाया है। बलिया में लंबे समय तक बेहतरीन अंदाज में कार्य करने वाले डॉ राकेश सिंह को इस बार अलीगढ़ का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नामित किया है। डॉ राकेश सिंह बलिया की तैनाती के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लंबे समय तक बतौर बीएसए कार्य कर अपनी चर्चा प्रदेश भर में बटोरने में सफल रहे थे। उसके बाद उन्हें सरकार ने कुछ दिनों के लिए पैदल करते हुए जौनपुर डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनाती दी थी। उनके बीएसए अलीगढ़ बनाने पर जनपदवासियों में खुशी है।


