Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

33 सहायक अध्यापकों समेत 92 पर चला बीएसए का डंडा

-एक्शनमोड में बीएसए

-निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले थे प्रअ, सअ, शिक्षामित्र और अनुदेशक

-अनुपस्थित दिवस का वेतन काटते हुए बीएसए ने तलब किया स्पष्टीकरण

शशिकांत ओझा

बलिया : बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्र और अनुदेशकों पर बीएसए का प्रशासनिक डंडा एक बार फिर चला है। बीएसए ने 33 सहायक अध्यापकों सहित 92 का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

कार्रवाई करते हुए बीएसए ने स्पष्ट किया है कि बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहना घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता का द्योतक है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं, बीएसए की इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के क्रम में विद्यालयों का नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण लगातार खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।

इसी क्रम में 26 अक्टूबर से 09 नवम्बर के बीच किये गये निरीक्षण में 92 अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये है, जिनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अपने विद्यालय से अनुपस्थित पाया जाना, अनुशासनहीनता तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना तो है ही, सौंपे गये कार्यो एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही भी है।

यह किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं हैं, क्योंकि इससे विभागीय छवि धूमिल हो रही है। सम्बन्धित अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय कटौती करते हुए अनुपस्थिति का साक्ष्यमय स्पष्टीकरण 07 दिवस के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तलब किया गया है। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking