अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर होगी कार्रवाई, एक्शनमोड में बीएसए

-बेसिक शिक्षा विभाग

-अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के प्रबंधकों पर एफआईआर का सभी एबीएसए को निर्देश

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद में गैर मान्‍यता प्राप्‍त संचालित हो रहे विद्यालयों पर अब कार्रवाई होगी। कारण  बीएसए मनीष कुमार सिंह का तेवर तल्ख है और वे एक्शनमोड में हैं। अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के प्रबन्धकों के विरूद्ध सम्बन्धित थाने में एफआईआर प्रथम दर्ज कराने का निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी किया है। यही नहीं, बीएसए ने कृत कार्यवाही से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब किया है।

 बीएसए ने कहा है कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाय। खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों के नाम से जारी आदेश में बीएसए ने कहा है कि जनपद में बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है, जो शासन और विभागीय नियमों के विरूद्ध है। आप सभी खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों को पूर्व में भी लिखित एवं मौखिक रूप से ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जाता रहा है, किन्तु आप द्वारा न तो कोई कार्यवाही की गयी और न ही किसी कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को अवगत ही कराया गया, जो अत्यन्त खेद का विषय है।

शासनादेश में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत बीएसए ने निर्देशित किया है कि अपने-अपने शिक्षा क्षेत्र में संचालित अवैध विद्यालयों के खिलाफ तत्काल एक्शन ले। साथ ही प्रबन्धक के विरूद्ध सम्बन्धित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराना सुनिचिश्त करें।