Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को किया निलंबित

-मामला बेसिक शिक्षा का

-शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर का डीएम ने किया था निरीक्षण

शशिकांत ओझा

बलिया : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश के क्रम में बीएसए मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीलम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन अवधि में रीलम सिंह प्राथमिक विद्यालय देवरिया कलां से सम्बद्ध रहेगी। बीएसए ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निरीक्षण में पायी गयी कमियों के आधार पर की है। जिलाधिकारी ने साथ ही साथ अनुशासनिक कार्यवाही भी प्रस्तावित की है। 

निलंबन आदेश के मुताबिक, जिलाधिकारी द्वारा पांच दिसम्बर को उच्च प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान नामांकित 137 के सापेक्ष मात्र 60 बच्चे उपस्थित पाये गये। छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थित के सम्बंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। वहीं,  अधिकांश बच्चे बिना ड्रेस के ही उपस्थित थे। 

विद्यालय की छत पर लगी पानी की टंकी भी टूटकर छत से लटक रही थी। विद्यालय परिसर अत्यधिक गन्दा पाया गया। परिसर में ही धान का पुआल व गाय-भैंस बंधी हुई पायी गयी। वहीं, दाल-चावल की जगह बच्चों को मध्यान्ह भोजन आहार के रूम में सब्जी-चावल बनवाया गया था। शौचालय अत्यंत ही खराब स्थिति में पाया गया। विद्यालय के रसोईघर में न तो साफ-सफाई की संतोषजनक मिली न ही खद्यान्न का रख-रखाव ठीक मिला।

बीएसए ने इसे पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता एवं उदासीनता मानते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, प्रकरण की जांच के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा को नामित करते हुए बीएसए ने 15 दिवस के अन्दर आख्या तलब किया है। निलम्बन अवधि में रीलम सिंह को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।  

Advertisement

7489697916 for Ad Booking