Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य

प्रेरणा पोर्टल निरीक्षण : निरीक्षण में बंद मिले तीन विद्यालय तो अनुपस्थित मिले 188

-बेसिक शिक्षा विभाग

-बीएसए ने तालाबंद स्कूल कर्मियों को किया तलब और अनुपस्थितों का काटा वेतन/मानदेय

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से और खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा किए गए निरीक्षण में जहां तीन विद्यालयों में ताला बंद मिला वहीं कुल 188 शिक्षक, शिक्षामित्र, प्रधानाध्यापक, अनुदेशक और चपरासी अनुपस्थित मिले। बीएसए ने तालाबंदी वाले विद्यालय के कर्मियों को तलब किया है वहीं अनुपस्थितों के वेतन, मानदेय पर कैंची चलाई है।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा के आदेश के अनुपालन में परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण निरंतर चल रहा है। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से हो रहे निरीक्षण में 188 जिसमें 80 सहायक अध्यापक, 75 शिक्षामित्र, 14 प्रधानाध्यापक, 18 अनुदेशक व एक चपरासी अनुपस्थित मिले। वहीं तीन विद्यालय शिक्षा क्षेत्र बेलहरी का प्रावि पियरौटा पश्चिमी, दुबहड़ का प्रावि छाता नं. एक तथा बेरूआरबारी का प्रावि जानपुर स्कूल समय में बंद मिले हैं। बीएसए ने बंद मिले विद्यालय के सभी कर्मियों को 18 नवंबर को अपने कार्यालय तलब किया है। वहीं अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन और मानदेय कटौती किया है। बीएसए की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking