

-गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजन
-प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह होंगे आयोजन के मुख्य अतिथि

शशिकांत ओझा
बलिया : बाल वाटिका व प्राथमिक विद्यालयों में तीन साल आयु वर्ग से अधिक के बच्चों को नामांकित कराने के लिए हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन 29 मार्च को होगा।



उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बताया कि अभिभावकों को प्रोत्साहित व खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेश में बेसिक शिक्षा और बाल विकास विभाग की ओर से ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चें’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के सन्दर्भ में 29 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में उत्सव का आयोजन किया गया है। उत्सव के मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह होंगे।

